(Hindi Sahity Ka Vstunishth Prshn) - हिन्दी साहित्य का वस्तुनिष्ठ प्रश्न


हिन्दी साहित्य का वस्तुनिष्ठ प्रश्न (Hindi Sahity Ka Vstunishth Prshn)

(61) दिवसावसान का समय
मेघमय आसमान से उतर रही है
वह संध्या सुन्दरी परी सी
धीरे-धीरे-धीरे।
प्रस्तुत पंक्ति के रचनाकार हैं-

(A)महादेवी वर्मा
(B)सुमित्रनंदन पंत
(C)रामधारी सिंह 'दिनकर'
(D)सूर्यकान्त त्रिपाठी 'निराला'
Answer- (D)

(62) साँच बराबर तप नहीं, झूठ बराबर पाप
प्रस्तुत पंक्ति के रचयिता हैं-

(A)कबीर
(B)जायसी
(C)मीरा
(D)रसखान
Answer-(A)

(63) 'अष्टछाप' के सर्वश्रेष्ठ भक्त कवि के रूप में..... का नाम लिया जाता है।

(A)कुंभनदास
(B)सूरदास
(C)परमानंद दास
(D)कृष्ण दास br> Answer- (B)

(64) 'राम चरित मानस' की भाषा क्या है ?

(A)भोजपुरी
(B)प्राकृत
(C)ब्रजभाषा
(D)अवधी
Answer- (D)

(65) भूषण किस रस के कवि थे ?

(A)रौद्र रस
(B)करुण रस
(C)वीर रस
(D)श्रृंगार रस
Answer-(C)

(66) 'हिन्दी का आदि कवि' किसे माना जाता है ?

(A)अब्दुर रहमान
(B)सरहपा
(C)स्वयंभू
(D)पुष्पदंत
Answer- (C)

(67) 'राम चरित मानस' में कितने काण्ड हैं ?

(A)4
(B)5
(C)7
(D)8
Answer- (C)

(68) निम्नलिखित में कौन-सा एक व्यंग्य लेखक है ?

(A)श्याम सुन्दर दास
(B)विद्या निवास मिश्र
(C)राहुल सांकृत्यायन
(D)हरिशंकर परसाई
Answer- (D)

(69) 'आपका बंटी' रचना की प्रधान समस्या को उजागर करने वाले विकल्प को चुनिए-

(A)राजनितिक समस्या
(B)मनोवैज्ञानिक समस्या
(C)शिक्षा समस्या
(D)तलाक से जुड़ी बाल समस्या
Answer- (D)

(70) हिन्दी पत्रिका 'कादम्बिनी' के संपादक कौन है ?

(A)राजेन्द्र अवस्थी
(B)रमेश बक्षी
(C)राजेन्द्र यादव
(D)दुर्गा प्रसाद शुक्ल
Answer- (A)