(61) दिवसावसान का समय
मेघमय आसमान से उतर रही है
वह संध्या सुन्दरी परी सी
धीरे-धीरे-धीरे।
प्रस्तुत पंक्ति के रचनाकार हैं-
(A)महादेवी वर्मा
(B)सुमित्रनंदन पंत
(C)रामधारी सिंह 'दिनकर'
(D)सूर्यकान्त त्रिपाठी 'निराला'
Answer- (D)
(62) साँच बराबर तप नहीं, झूठ बराबर पाप
प्रस्तुत पंक्ति के रचयिता हैं-
(A)कबीर
(B)जायसी
(C)मीरा
(D)रसखान
Answer-(A)
(63) 'अष्टछाप' के सर्वश्रेष्ठ भक्त कवि के रूप में..... का नाम लिया जाता है।
(A)कुंभनदास
(B)सूरदास
(C)परमानंद दास
(D)कृष्ण दास br>
Answer- (B)
(64) 'राम चरित मानस' की भाषा क्या है ?
(A)भोजपुरी
(B)प्राकृत
(C)ब्रजभाषा
(D)अवधी
Answer- (D)
(65) भूषण किस रस के कवि थे ?
(A)रौद्र रस
(B)करुण रस
(C)वीर रस
(D)श्रृंगार रस
Answer-(C)
(66) 'हिन्दी का आदि कवि' किसे माना जाता है ?
(A)अब्दुर रहमान
(B)सरहपा
(C)स्वयंभू
(D)पुष्पदंत
Answer- (C)
(67) 'राम चरित मानस' में कितने काण्ड हैं ?
(A)4
(B)5
(C)7
(D)8
Answer- (C)
(68) निम्नलिखित में कौन-सा एक व्यंग्य लेखक है ?
(A)श्याम सुन्दर दास
(B)विद्या निवास मिश्र
(C)राहुल सांकृत्यायन
(D)हरिशंकर परसाई
Answer- (D)
(69) 'आपका बंटी' रचना की प्रधान समस्या को उजागर करने वाले विकल्प को चुनिए-
(A)राजनितिक समस्या
(B)मनोवैज्ञानिक समस्या
(C)शिक्षा समस्या
(D)तलाक से जुड़ी बाल समस्या
Answer- (D)
(70) हिन्दी पत्रिका 'कादम्बिनी' के संपादक कौन है ?
(A)राजेन्द्र अवस्थी
(B)रमेश बक्षी
(C)राजेन्द्र यादव
(D)दुर्गा प्रसाद शुक्ल
Answer- (A)